विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2013

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पत्रकार की हत्या की

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पत्रकार की हत्या की
पत्रकार साई रेड्डी की फाइल तस्वीर
रायपुर / बीजापुर:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने साई रेड्डी नामक एक पत्रकार की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी। बीजापुर से बासगुड़ा के लिए रिपोर्टिंग के सिलसिले में निकले साई रेड्डी जब एक दुकान पर बैठे थे, तभी ग्रामीणों के वेशभूषा में आए नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। साई रेड्डी ने भागने की कोशिश की, पर नक्सलियों ने उनका पीछा करते हुए उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। बाद में बीजापुर के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

बीजापुर जिले के उप पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि साई रेड्डी बासागुड़ा के निवासी थे तथा पिछले दो वर्ष से वह बीजापुर में रह कर रहे थे। रेड्डी बीजापुर से बासागुड़ा के लिए रवाना हुए थे। जब वह बासागुड़ा बाजार में थे, तभी नक्सली वहां पहुंचे और रेड्डी पर हमला कर दिया। इस घटना में रेड्डी के गले और सिर में चोट आई और वह वहीं गिर गए। घटना को अंजाम देकर नक्सली वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और रेड्डी को अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। राठौर ने बताया कि रेड्डी पिछले सालों से भी ज्यादा समय से बीजापुर क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे थे, तथा पिछले कुछ समय से वे नक्सलियों के निशाने में थे। उनकी छवि निष्पक्ष पत्रकार की थी।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब नक्सलियों ने पत्रकारों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बीते फरवरी माह में राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के तोंगापाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पत्रकार नेमी चंद जैन की भी हत्या कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पत्रकार की हत्या, छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या, माओवादी, नक्सली, साई रेड्डी, बीजापुर, Journalist Murder, Journalist Killed, Bijapur, Chhattisgarh Journalist, Maoists, Sai Reddy