नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने वामपंथी विद्रोहियों के संबंध में कांग्रेस की नीति पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को कहा कि नक्सलवाद कांग्रेस के शासनकाल में पैदा हुआ और बढ़ा. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद से निपटने के लिए कांग्रेस की नीति के अभाव के कारण उसके शासनकाल में कई लोगों की जान गई.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की क्या नीति है? कांग्रेस के शासनकाल में नक्सलवाद पैदा हुआ और बढ़ा.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उनकी सहानुभूति नक्सलियों के साथ है. क्या वे इसकी (हमले की) निंदा कर रहे हैं या वे सरकार की निंदा करना चाहते हैं?
नायडू ने कहा कि हर किसी को एकजुट होकर माओवादी दर्शन की निंदा करनी चाहिए. वे कहते हैं कि सत्ता बंदूक से आती है. लेकिन ऐसा नहीं है. बैलेट (मतपत्र) बुलेट से कहीं ज्यादा शक्तिशाली है. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी, नक्सली हमलों में 700 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की क्या नीति है? कांग्रेस के शासनकाल में नक्सलवाद पैदा हुआ और बढ़ा.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उनकी सहानुभूति नक्सलियों के साथ है. क्या वे इसकी (हमले की) निंदा कर रहे हैं या वे सरकार की निंदा करना चाहते हैं?
नायडू ने कहा कि हर किसी को एकजुट होकर माओवादी दर्शन की निंदा करनी चाहिए. वे कहते हैं कि सत्ता बंदूक से आती है. लेकिन ऐसा नहीं है. बैलेट (मतपत्र) बुलेट से कहीं ज्यादा शक्तिशाली है. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी, नक्सली हमलों में 700 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं