रांची:
झारखंड में मंगलवार रात नक्सलियों ने एक मिनी बस पर हमला किया, जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। नक्सलियों ने बुधवार तड़के एक और हमले में एक रेल लाइन और एक पुल को विस्फोट से उड़ा दिया।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रांची से करीब 210 किलोमीटर दूर धनबाद जिले के तोपचाची पुलिस थाने के नजदीक पुलिसकर्मियों से भरी मिनी बस पर हमला किया गया। घायल पुलिसकर्मियों में से दो की हालत नाजुक है।
नक्सलियों ने बुधवार तड़के धनबाद रेल मंडल के तहत आने वाले खताइतुलमुरी व निसितपुर रेलवे स्टेशनों के बीच विस्फोट से एक रेल लाइन उड़ा दी। नक्सलियों ने आने-जाने वाली दोनों रेल लाइनें उड़ा दीं। विस्फोट से एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं। रेल परिचालन दोबारा शुरू करने के लिए रेल लाइन मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
गिरीडीह को धनबाद से जोड़ने वाले गिरीडीह जिले के छतरपुर गांव के नजदीक नक्सलियों ने एक पुल भी उड़ा दिया। नक्सलियों ने उत्तर प्रदेश की एक अदालत द्वारा पांच नक्सलियों को सजा सुनाए जाने के विरोध में बुधवार को पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रांची से करीब 210 किलोमीटर दूर धनबाद जिले के तोपचाची पुलिस थाने के नजदीक पुलिसकर्मियों से भरी मिनी बस पर हमला किया गया। घायल पुलिसकर्मियों में से दो की हालत नाजुक है।
नक्सलियों ने बुधवार तड़के धनबाद रेल मंडल के तहत आने वाले खताइतुलमुरी व निसितपुर रेलवे स्टेशनों के बीच विस्फोट से एक रेल लाइन उड़ा दी। नक्सलियों ने आने-जाने वाली दोनों रेल लाइनें उड़ा दीं। विस्फोट से एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं। रेल परिचालन दोबारा शुरू करने के लिए रेल लाइन मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
गिरीडीह को धनबाद से जोड़ने वाले गिरीडीह जिले के छतरपुर गांव के नजदीक नक्सलियों ने एक पुल भी उड़ा दिया। नक्सलियों ने उत्तर प्रदेश की एक अदालत द्वारा पांच नक्सलियों को सजा सुनाए जाने के विरोध में बुधवार को पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं