विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2016

नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को फोन कर केरल अग्निकांड में हुई मौतों पर शोक प्रकट किया

नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को फोन कर केरल अग्निकांड में हुई मौतों पर शोक प्रकट किया
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केरल अग्निकांड पर शोक प्रकट करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर केरल के मंदिर में आग लगने के हादसे पर दुख प्रकट किया।

इसके लिए पीएम मोदी ने आभार जताया। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में रविवार को भूकंप से हुए जानमाल के नुकसान को लेकर शरीफ से अपनी संवदेना जाहिर की। इससे पहले दिन में पाकिस्तान ने केरल में हुए हादसे पर शोक प्रकट किया।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों और सरकार ने बेशकीमती जान जाने पर गहरा शोक प्रकट किया है। हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल मंदिर हादसा, कोल्लम अग्निकांड, मंदिर में आग, नवाज शरीफ, नरेंद्र मोदी, Kerala Temple Tragedy, Kollam Temple Fire, Nawaz Sharif, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com