नई दिल्ली:
नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी को अपने साथी अधिकारी की पत्नी से अवैध संबंध रखने को लेकर बोर्ड ऑफ इनक्वायरी द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद सेवा मुक्त कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि कोमोडोर रैंक (थल सेना में ब्रिगेडियर रैंक) के अधिकारी को इसी रैंक के एक अधिकारी की पत्नी से अवैध संबंध रखने को लेकर दोषी पाए जाने के बाद सेवा से हटने को कहा गया है।
गौरतलब है कि महिला के पति ने वरिष्ठ अधिकारियों के पास इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी। नौसेना अधिकारियों ने बताया कि नौसेना का ऐसे मामलों को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और इस तरह के किसी अनुशासनहीनता की इजाजत नहीं होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं