
आज नौसेना दिवस, पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद ने बधाई दी, पीएम ने शेयर किया यह वीडियो
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौसेना दिवस के मौके पर नौसेना कर्मियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा, "सभी नौसेना कर्मियों और उनके परिवारों को नौसेना दिवस की शुभकामनाएं." इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें भारतीय नौसेना समुद्र तट पर अपनी ताकत दिखाती नजर आ रही है.
वहीं, राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करके कहा, नौसेना दिवस पर भारतीय नौसेना के अधिकारियों तथा नौसैनिकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी समुद्री सरहदों और व्यापारिक जलमार्गों की सुरक्षा तथा आपदाओं के समय देशवासियों की सहायता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के लिए देश को आप पर नाज है.
वहीं, भारतीय नौसेना के स्पोक्सपर्सन के ट्विटर अकाउंट से भी नेवी के अधिकारियों, कर्मियों और उनके परिवारों समेत देश को बधाई देता हुआ ट्वीट किया गया. ट्वीट में कहा गया कि वह देश हित में सभी चुनौतियों और धमकियों से रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी.
Video- नौसेना में शामिल आईएनएस किलटान
भारतीय नौसेना की उपलब्धियों और वीर सैनिकों के बलिदान के सम्मान में हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.
On Navy Day, greetings to all navy personnel and their families. pic.twitter.com/O36rKhnC4I
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2017
वहीं, राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करके कहा, नौसेना दिवस पर भारतीय नौसेना के अधिकारियों तथा नौसैनिकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी समुद्री सरहदों और व्यापारिक जलमार्गों की सुरक्षा तथा आपदाओं के समय देशवासियों की सहायता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के लिए देश को आप पर नाज है.
वहीं, भारतीय नौसेना के स्पोक्सपर्सन के ट्विटर अकाउंट से भी नेवी के अधिकारियों, कर्मियों और उनके परिवारों समेत देश को बधाई देता हुआ ट्वीट किया गया. ट्वीट में कहा गया कि वह देश हित में सभी चुनौतियों और धमकियों से रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी.
All ranks of Indian Navy & their families join me in wishing our countrymen a 'Happy Navy Day' with an assurance that the Indian Navy will always remain ready to meet all challenges and threats, and safeguard national interests in the maritime dimension- Admiral Sunil Lanba CNS pic.twitter.com/OyoApeYPVv
— SpokespersonNavy (@indiannavy) December 4, 2017
Video- नौसेना में शामिल आईएनएस किलटान
भारतीय नौसेना की उपलब्धियों और वीर सैनिकों के बलिदान के सम्मान में हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं