विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2018

रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट में सिद्धू ने रखा अपना पक्ष

इस मामले को लेकर सिद्धू ने कहा कि कि क्या वो मेडिकल एक्सर्ट थे जो उनको पता था कि इनकी हालात गंभीर है और तुरंत अगर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया तो उनकी मौत हो जाएगी.

रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट में सिद्धू ने रखा अपना पक्ष
नवजोत सिंह सिद्धू की फाइल फोटो
नई दिल्ली: पंजाब के मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 30 साल पुराने रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को अपना पक्ष रखा. कोर्ट को सिद्धू ने बताया कि इस मामले में कोई भी गवाह खुद से सामने नहीं आया था. जिन भी गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं उनको पुलिस सामने लाई थी. सिद्धू ने कहा कि सभी गवाहों के बयान विरोधाभासी हैं. साथ ही इस मामले के जो भी मुख्य गवाह है उनके बयान भी एक दूसरे से अलग हैं. इस मामले को लेकर सिद्धू ने कहा कि कि क्या वो मेडिकल एक्सर्ट थे जो उनको पता था कि इनकी हालात गंभीर है और तुरंत अगर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया तो उनकी मौत हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने अपने मंत्री सिद्धू के खिलाफ हाईकोर्ट के फैसले को सही बताया

गौरतलब है कि इस मामले में पंजाब सरकार की तरफ से कोर्ट में बहस पूरी कर ली गई है. पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि हाईकोर्ट के फैसले को बहाल रखा जाए. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने रोड रेड मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को तीन साल की सजा सुनाई थी.

VIDEO: नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया दमदार भाषण.


पंजाब सरकार ने कहा था कि इस मामले में सिद्धू को जानबूझकर नहीं फंसाया गया है. ऐसा कोई सबूत नहीं हैं कि पीड़ित की मौत हार्ट अटैक से हुई है. इस मामले में सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com