विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2011

नौसेना ने अरब सागर में संदिग्ध पोत पकड़ा

Mumbai: नौसेना ने मुम्बई से लगे अरब सागर में रविवार रात एक संदिग्ध पोत को कब्जे में ले लिया और उसमें रखे कुछ हथियार बरामद कर लिए। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।  एमवी नफीस नामक यह पोत ईरान मूल का है और उसे एक तटीय गश्ती नौका ने 12 अगस्त को संदिग्ध स्थिति में देखा था और अधिकारियों को सतर्क कर दिया था। अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से बमुश्किल चार दिनों पूर्व देखे गए इस पोत पर नौसेना के विमानों ने तत्काल नजर रखनी शुरू कर दी। इस पर 48 घंटे तक नजर रखने के बाद नौसेना के विध्वंसक पोत आईएनएस मैसूर को अंतत: इस पोत का पीछा करने और उसे कब्जे में लेने के लिए तैनात किया गया। आईएनएस मैसूर ने रविवार देर रात इस पोत को मुम्बई तट से लगभग 170 समुद्री मील की दूरी पर पकड़ लिया। एमवी नफीस पर चालक दल के 21 सदस्यों को पाया गया और वहां से दो एके-47 राइफलें और एक पिस्तौल बरामद कर लिया गया। अधिकारी ने बताया, "पकड़े गए पोत को सोमवार सुबह गुजरात में पोरबंदर बंदरगाह पर ले जाया जा रहा है। हम पोत के स्रोत, भारतीय तट के करीब उसके परिचालन और चालक दल के सदस्यों के बारे में और जांच कर रहे हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नौ सेना, अरब सागर, पोत कब्जाया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com