विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2013

विधायक की 'कपड़ों पर' टिप्पणी के बाद कबड्डी कोच हुईं बेहोश

विधायक की 'कपड़ों पर' टिप्पणी के बाद कबड्डी कोच हुईं बेहोश
गुड़गांव: गुड़गांव में महिला कबड्डी कोच सुनील डबास के पहनावे पर टिप्पणी करके कांग्रेसी विधायक राव धर्मपाल विवादों में फंस गए हैं। हरियाणा जनहित कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने विधायक के घर के सामने प्रदर्शन करके उनका पुतला फूंका है।

पुतला फूंकने के बाद कार्यकर्ता वहीं पर धरने देकर बैठ गईं बाद में पुलिस ने उनको हटाया। विधायक के घर पर पहले से मौजूद कार्यकर्ताओं से उनकी झड़प भी हो गई। विधायक ने एक समारोह में महिला कोच के कपड़ों को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद कोच वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ीं और उनको बाद में अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कबड्डी कोच, सुनील डबास, राव धर्मपाल, गुड़गांव, कबड्डी कोच पर टिप्पणी, कपड़ों पर टिप्पणी, Gurgaon, Rao Dharam Pal, Sunil Dabas