फाइल फोटो
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिवाली श्रीनगर के बाढ़ पीड़ितों के साथ मनाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, 23 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर श्रीनगर में रहूंगा और दिवाली का दिन दुर्भाग्यपूर्ण बाढ़ से प्रभावित अपने भाई-बहनों के साथ बिताऊंगा।
जम्मू एवं कश्मीर में हाल ही में आई भयंकर बाढ़ से 15 लाख से ज्यादा लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। राज्य में 50 साल बाद ऐसी बाढ़ देखी गई थी। इस बाढ़ में 280 से ज्यादा लोग मारे गए थे और राज्य की सार्वजनिक और निजी संपित्तियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं बुनियादी सुविधाओं को भारी क्षति हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, श्रीनगर बाढ़ पीड़ित, दिवाली में पीएम मोदी, बाढ़ पीड़ितों के साथ मोदी, Narendra Modi, Flood In Srinagar, PM Modi On Diwali