शौचालय अब इज्जतघर और यूरोप के एक देश जितने घर समेत पीएम मोदी की काशी में कही 10 बातें

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग वोटबैंक के लिए काम करते हैं, लेकिन हमारे संस्कार ऐसे नहीं है, हमारे लिए दल से बड़ा देश है.

शौचालय अब इज्जतघर और यूरोप के एक देश जितने घर समेत पीएम मोदी की काशी में कही 10 बातें

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में दिया भाषण

वाराणसी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि करोड़ों लोगों को घर देने का बीड़ा उठाया है मुश्किल काम मैं नहीं करूंगा तो कौन करेगा. उन्होंने शौचालय को इज्जतघर कहकर पुकारा. उन्होंने कहा कि जिसे इज्जत की फिक्र होगी वह शौचालय बनवाएगा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हमने ईमानदारी का अभियान चलाया है और जीएसटी इसका हिस्सा है.

प्रधानमंत्री मोदी सबको 24 घंटे बिजली देने के लिए सोमवार को करेंगे नई योजना का ऐलान

जानें पीएम मोदी की कही 10 बातें
1.कुछ लोग वोटबैंक के लिए काम करते हैं, लेकिन हमारे संस्कार ऐसे नहीं है, हमारे लिए दल से बड़ा देश
2.2022 में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होंगे, आजादी के दीवानों का सपना पूरा करना है.
3.शहंशाहपुर गांव में 2 अक्टूबर के बाद खुले में शौच करने नहीं जाएगा. 
4.गंदगी हम करते हैं और सफाई कोई ओर, स्वच्छता सबकी जिम्मेदारी है. 
5.हमने मुश्किल काम का बीड़ा उठाया, मैं मुश्किल काम नहीं करूंगा तो कौन करेगा
6. शौचालय सचमुच इज्जत घर हैं, जिसको चिंता होगी बनवाएगा
7. यूरोप के एक देश जितने घर हमें बनाने हैं.
8.जनता के पैसे का इस्तेमाल जनता की भलाई के लिए होगा
9.स्वच्छता मेरे लिए पूजा है, यह गरीबों को बीमारी से दूर रखती है
10.2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है.

पीएम मोदी ने बताया, क्यों उन्होंने काशी के बदले छोड़ी थी वडोदरा लोकसभा सीट
गौरतलब है कि पीएम ने दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने यूपी के शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रख स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इसके बाद पीएम मोदी ने यहां पशु अरोग्य मेले का उद्घाटन किया. पीएम ने यहां पशु अरोग्य मेले का जायजा भी लिया. पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद थे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी वैश्विक नेता हैं. उन्होंने दुनियाभर में देश का सम्मान बढ़ाया. पीएम के मार्ग दर्शन में आवास योजना पर काम चल रहा है. 6 महीने में हमने 8 लाख लोगों को घर दिया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com