विज्ञापन
This Article is From May 02, 2013

नरेन्द्र मोदी उप्र में कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार : हेमा मालिनी

नरेन्द्र मोदी उप्र में कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार : हेमा मालिनी
मथुरा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पूर्व सांसद व सिने कलाकार हेमा मालिनी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का सर्वमान्य नेता करार देते हुए कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए सही उम्मीदवार हैं। इसके अलावा उन्होंने चीन की घुसपैठ के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

सिने कलाकार हेमा मालिनी ने कहा कि यदि पार्टी नेतृत्व नरेन्द्र मोदी को उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने के लिए कहता है तो वह कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

यहां ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर, राधादामोदर, राधारमण मंदिर में दर्शन के बाद भाजपा नेत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के दावेदार का निर्णय पार्टी और संसदीय बोर्ड को करना है। चीन की घुसपैठ को उन्होंने सोची समझी रणनीतिक साजिश बताया।

उन्होंने कहा कि चीन वैसे तो भारत से संबंध सुधारने की बात करता है लेकिन उसकी यह हरकत संदेहास्पद है। उन्होंने चीन की घुसपैठ के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेमा मालिनी, नरेंद्र मोदी, नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री पद, उत्तर प्रदेश चुनाव, Hema Malini, Narendra Modi, UP Election, PM Post