विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

कन्फ्यूज़ हूं कि मैं DCW चीफ हूं या नहीं, मेरी नेम प्लेट हटा दी गई है : स्वाति मालिवाल

कन्फ्यूज़ हूं कि मैं DCW चीफ हूं या नहीं, मेरी नेम प्लेट हटा दी गई है : स्वाति मालिवाल
स्वाति मालिवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल का कहना है कि वह कंफ्यूज हैं कि वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं या नहीं। स्वाति के मुताबिक़, मेरी नाम प्लेट वहां से हटा दी गई है और हमारे लोगों को वहां घुसने से मना कर दिया गया है।

एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए स्वाति ने कहा कि दिल्ली सरकार के नोटिफिकेशन स्पष्ट है, जिसमें मुझे अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है, लेकिन एलजी की तरफ से मेरे पास कोई औपचारिक सन्देश नहीं आया है।

स्वाति ने बताया की "कल DCW ऑफिस से एक सीनियर मोस्ट अधिकारी का फ़ोन आया, जिसमें कहा गया कि एलजी की तरफ से कहा गया है कि आपको दफ्तर नहीं आना है और किसी फाइल पर भी साइन नहीं करना है।

स्वाति से जब पूछा गया कि क्या उनकी सीएम केजरीवाल से इस बारे में कोई बातचीत हुई है तो स्वाति ने कहा कि उनकी इस बारे में अभी तक किसी से कोई बात नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वाति मालिवाल, दिल्ली सरकार, महिला आयोग की अध्यक्ष, उपराज्यपाल नजीब जंग, Swati Maliwal, Delhi Government, DCW, Arvind Kejriwal