विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2014

'जन धन योजना' का नामकरण इंटरनेट प्रतियोगिता से

'जन धन योजना' का नामकरण इंटरनेट प्रतियोगिता से
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

देश के गरीबों के लाभार्थ बनाई गई नई योजना 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' का नामकरण 'मायगोव' वेबसाइट पर एक प्रतियोगिता के जरिए किया गया।

वेबसाइट 'मायगोव डॉट एनआईसी डॉट इन' को सुशासन स्थापित करने में सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से पिछले महीने शुरू किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा की।

इस योजना के नामकरण, लोगो और टैग लाइन के सुझाव के लिए वेबसाइट पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। योजना का लोगो और टैगलाइन भी जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 6,000 प्रविष्टियां मिलीं।

इस योजना के तहत गरीबों का बैंक खाता खोला जाएगा, उन्हें डेबिट कार्ड दिए जाएंगे और एक लाख रुपये का इंश्योरेंस भी किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 'जन धन योजना' का नामकरण मायगोव वेबसाइट पर आयोजित एक प्रतियोगिता के जरिए किया गया।"

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, "प्रतियोगिता में हिस्सा लेने और अपना सुझाव देने वाले प्रत्येक प्रतिभागी का शुक्रिया। आशा है कि आप सभी भविष्य में भी मायगोव वेबसाइट पर अपने सुझाव देते रहेंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री जन धन योजना, मायगोव वेबसाइट, प्रधानमंत्री जन धन योजना का नाम, Prime Minister's Jan Dhan Scheme, MyGov