वेल्लोर:
राजीव गांधी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा प्राप्त नलिनी ने वेल्लोर जेल में अपने पति मुरुगन से मुलाकात की। मुरुगन को इसी हत्याकांड में मौत की सजा मिली हुई है। जेल सूत्रों ने कहा कि करीब 20 मिनट तक दोनों ने मुलाकात की। राष्ट्रपति द्वारा पिछले महीने मुरुगन की दया याचिका खारिज होने के बाद दोनों के बीच यह मुलाकात हुई है। नलिनी को बुधवार को चेन्नई के पुझाल जेल से उच्च सुरक्षा वाले वेल्लोर जेल में स्थानांतरित किया गया। तमिलनाडु विधानसभा ने 30 अगस्त को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें राष्ट्रपति से मुरुगन, संथान और पेरारीवलन की मौत की सजा पर नरमी बरतने की अपील की गई थी। ये सभी वेल्लोर की जेल में बंद हैं। मद्रास हाईकोर्ट ने इसी दिन इन लोगों को फांसी पर लटकाने की सजा पर 8 हफ्ते के लिए रोक लगा दी थी। उन्हें 9 सितम्बर को फांसी पर लटकाया जाना था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में नलिनी को भी मौत की सजा दी गई थी, लेकिन बाद में इसे आजीवन कारावास की सजा में तब्दील कर दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं