विज्ञापन
This Article is From May 19, 2015

नजीब-केजरीवाल में जंग : दिल्ली छोड़ना चाहते हैं दो दर्जन आईएएस

नजीब-केजरीवाल में जंग : दिल्ली छोड़ना चाहते हैं दो दर्जन आईएएस
गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते नजीब जंग
नई दिल्ली: दिल्ली में जहां एक तरह उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच अधिकारों को लेकर लड़ाई जारी है वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली के कम से कम दो दर्जन नौकरशाह दिल्ली से बाहर तबादले के लिए गृहमंत्रालय के चक्कर लगा रहे हैं।

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग पहले राष्ट्रपति से मिले, और फिर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से। उन्होंने दिल्ली में दिख रहे संवैधानिक संकट पर अपना पक्ष रखा। वैसे गृह मंत्रालय के सूत्र इस विवाद में केजरीवाल सरकार की तरफ उंगली उठा रहे हैं। सूत्रों का कहना है, अफ़सर दिल्ली सरकार के मातहत काम करने को तैयार नहीं हैं कम से कम 20 अफ़सर दिल्ली से बाहर पोस्टिंग की कोशिश कर रहे हैं उनके मुताबिक सरकारी रवैया ऐसा है कि या तो उनकी सुनो या भुगतो...

सभी की एक राय है कि वह दिल्ली से बाहर चले जाएं। सूत्रों के हवाले से गृहमंमत्रालय का कहना है कि उपराज्यपाल दिल्ली के प्रशासक हैं और वह नियमों के अनुसार काम कर रहे हैं।

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि गृहमंत्रालय की नजर में उपराज्यपाल के पास यह हक है कि वह बिना मंत्रिसमूह से सलाह लिए कोई निर्णय ले सकते हैं।

बताया यह भी जा रहा है कि उपराज्यपाल में इस संबंध में राष्ट्रपति को अब तक की घटनाओं से अवगत करा दिया है।

गृहमंत्रालय के सूत्रों का यह भी कहना है कि केजरीवाल इस मुद्दे के जरिए केंद्र को घसीटना चाहते हैं। केंद्र सरकार फिलहाल इस मामले में बीच में पड़ना नहीं चाहती। लेकिन इसी दौर में कम से कम तीन अफ़सरों- शकुंतला गैमलिन, अनिंदो मजूमदार और राजेंद्र कुमार को लेकर दिल्ली सरकार और नजीब जंग बिल्कुल आमने-सामने आ चुके हैं। राज्य सरकार का तर्क है कि अफ़सरों की नियुक्ति का अधिकार उसका है।

अब यह साफ है कि मामला दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री के बीच ही रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
नजीब-केजरीवाल में जंग : दिल्ली छोड़ना चाहते हैं दो दर्जन आईएएस
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com