विरोध स्वरूप अधिकारियों के सामने जमकर किया नागिन डांस
बुलढाना:
तमाम सरकारें सरकारी संस्थाओं के माध्यम से काम करती हैं, लेकिन यही संस्थाएं जब जनता से जुड़े काम करने में आनाकानी करती हैं तो सरकारों और संस्थाओं को विरोध प्रदर्शनों, धरना, भूख हड़ताल और मार्च का भी सामना करना पड़ता है। इस तरह से जबरदस्त विरोध जताने पर सरकारों और संस्थाओं को झुकने पर मजबूर भी होना पड़ता है। लेकिन महाराष्ट्र में विरोध का एक अनोखा तरीका देखने को मिल रहा है।
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में PWD के काम से नाराज़ लोगों ने अनोखे तरीके से अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। बार-बार शिकायत के बाद जब PWD ने अपना अधूरा काम पूरा नहीं किया तो लोगों ने नागिन डांस करके अपना गुस्सा दिखाया।
बुलढाना ज़िले में शेगांव तीर्थस्थान है, जिसके विकास के लिए करोड़ों रुपये का फ़ंड पास हुआ है। काम शुरू भी हुआ, लेकिन पूरा नहीं हो सका। कई बार शिकायत की गई लेकिन फिर भी काम पूरा नहीं हुआ। इससे नाराज लोगों ने पीडब्ल्यूडी दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों से काम पूरा करने की गुहार लगाई और फिर विरोध स्वरूप कैमरे के सामने जमकर नागिन डांस किया।
दरअसल शेगांव में छत्रपति शिवाजी मार्केट के पास सड़क की हालत बेहद खराब है। कई बार शिकायत के बावजूद इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया। वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारी ने लोगों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वे नागिन डांस को रोकने में असफल रहे।
वीडियो देखें...
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में PWD के काम से नाराज़ लोगों ने अनोखे तरीके से अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। बार-बार शिकायत के बाद जब PWD ने अपना अधूरा काम पूरा नहीं किया तो लोगों ने नागिन डांस करके अपना गुस्सा दिखाया।
बुलढाना ज़िले में शेगांव तीर्थस्थान है, जिसके विकास के लिए करोड़ों रुपये का फ़ंड पास हुआ है। काम शुरू भी हुआ, लेकिन पूरा नहीं हो सका। कई बार शिकायत की गई लेकिन फिर भी काम पूरा नहीं हुआ। इससे नाराज लोगों ने पीडब्ल्यूडी दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों से काम पूरा करने की गुहार लगाई और फिर विरोध स्वरूप कैमरे के सामने जमकर नागिन डांस किया।
दरअसल शेगांव में छत्रपति शिवाजी मार्केट के पास सड़क की हालत बेहद खराब है। कई बार शिकायत के बावजूद इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया। वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारी ने लोगों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वे नागिन डांस को रोकने में असफल रहे।
वीडियो देखें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं