विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

अमर सिंह ने अखिलेश के आरोपों पर कहा- मेरी खामोशी ही रणनीतिक जवाब है

अमर सिंह ने अखिलेश के आरोपों पर कहा- मेरी खामोशी ही रणनीतिक जवाब है
अमर सिंह और मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)
कोलकाता: समाजवादी पार्टी में एक-दूसरे पर कीचड़ उछाले जाने के बीच वरिष्ठ पार्टी नेता अमर सिंह ने कहा कि कभी-कभी मौन ही सभी सवालों और उन पर लगाए गए आरोपों का सर्वश्रेष्ठ रणनीतिक जवाब होता है.
(पढ़ें : विवादों से गहरा नाता लेकिन सियासत में हमेशा जरूरत बने हुए हैं अमर सिंह)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को शुभकामनाएं देते हुए अमर सिंह ने कहा, 'मैं इस मामले पर टिप्पणी नहीं करूंगा. मेरे लिए कभी-कभी मौन रहना ही सभी प्रश्नों एवं मुझ पर लगाए गए आरोपों का श्रेष्ठ रणनीतिक उत्तर होता है.'
(पढ़ें : शिवपाल चाचा हैं गले मिलो | अमर सिंह मेरे भाई हैं, तुम्हारी हैसियत क्या है जो उन्हें गाली देते हो : मुलायम)

अखिलेश द्वारा उन पर उंगली उठाने के बारे पूछे जाने पर अमर सिंह ने कहा, 'मैं अखिलेश यादव को शुभकामनाएं देता हूं. मैंने उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. वह मेरे सर्वोच्च नेता के बेटे हैं, उनके साथ मेरी शुभकामनाएं हैं.' बाद में एक अन्य समारोह में अमर सिंह ने कहा, 'मेरे पक्ष में खड़ा होने के लिए मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव को मैंने धन्यवाद दिया.' (पढ़ें - चाचा बनाम भतीजा : जानिए, यादव परिवार की 'सियासी जंग' में कौन किसके साथ)

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, अमर सिंह, शिवपाल यादव, मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश, यूपी चुनाव 2017, Akhilesh Yadav, Amar Singh, Shivpal Yadav, Mulayam Singh Yadav, Samajwadi Party, Uttar Pradesh, UP Polls 2017