कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ‘व्यंग्यात्मक टिप्पणियों वाले चार चित्रों’ को प्रसारित करने वाले प्रोफेसर की गिरफ्तारी और सरकारी सहायता प्राप्त पुस्तकालयों के लिए अखबारों के चयन के फैसले के बाद मीडिया में अपनी सरकार की आलोचना पर यह आरोप लगाया कि मीडिया का एक वर्ग उनकी सरकार को सिर्फ नकारात्मक दिखाता है।
उन्होंने राज्य सचिवालय से निकलने के दौरान एक संवाददाता से कहा कि मीडिया उनकी सरकार के प्रदर्शन का नकारात्मक वर्णन पेश करता है। ‘‘ आप सकारात्मक बातें नहीं देखते। आप नकारात्मकता देखते हैं.।’’ साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने शत-प्रतिशत प्रदर्शन दिया है।
उन्होंने राज्य सचिवालय से निकलने के दौरान एक संवाददाता से कहा कि मीडिया उनकी सरकार के प्रदर्शन का नकारात्मक वर्णन पेश करता है। ‘‘ आप सकारात्मक बातें नहीं देखते। आप नकारात्मकता देखते हैं.।’’ साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने शत-प्रतिशत प्रदर्शन दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bengal Biologist Arrested, Kolkata Scientist, Mamata Banerjee, West Bengal, West Bengal Chief Minister, बंगाल में प्रोफेसर की गिरफ्तारी, ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री