विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2012

मुंबई में मॉडल की हत्या, पुलिस तलाश रही है सुराग

मुंबई में मॉडल की हत्या, पुलिस तलाश रही है सुराग
मुंबई: मॉडलिंग से अभिनय के क्षेत्र में आने वाली 23 वर्षीय युवती की उसके फ्लैट में हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली बिदुशी दास बर्डे की उप-नगरीय इलाके अंधेरी में उनके अपार्टमेंट में क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई। वह पूर्व मिस चेन्नई रह चुकी हैं और उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में अभिनय भी किया है।

पुलिस ने कहा कि उनके सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति केदार ने शव पाया जिस पर तेज धार वाले हथियार से हत्या किये जाने के निशान थे।

उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे लूटपाट कारण नहीं था, क्योंकि कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है। पुलिस को संदेह है कि हत्यारा कोई परिचित था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bidushi Dash Barde, Mumbai, Bidushi Das Murdered, Model Murder, बिदुशी दास बर्डे, मुंबई, बिदूशी दास की हत्या, मॉडल की हत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com