मुंबई:
मॉडल बिदुशी दास बर्डे के मृत पाए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने आज उसके सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति का बयान दर्ज किया, लेकिन जांच में अभी कोई सफलता नहीं मिली है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस को अपराधियों के बारे में कोई निश्चित सुराग नहीं मिले हैं हालांकि, बिदुशी के पति केदार का आज बयान दर्ज किया।
पूर्व मिस चेन्नई और दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री 23 वर्षीय बिदुशी उपनगरीय अंधेरी में अपने किराये के अपार्टमेंट में सोमवार की रात को मृत पाई गई थीं।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस को अपराधियों के बारे में कोई निश्चित सुराग नहीं मिले हैं हालांकि, बिदुशी के पति केदार का आज बयान दर्ज किया।
पूर्व मिस चेन्नई और दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री 23 वर्षीय बिदुशी उपनगरीय अंधेरी में अपने किराये के अपार्टमेंट में सोमवार की रात को मृत पाई गई थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bidushi Dash Barde, Mumbai, Bidushi Das Murdered, Model Murder, बिदुशी दास बर्डे, मुंबई, बिदूशी दास की हत्या, मॉडल की हत्या