विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2015

ललित मोदी से मुलाकात पर मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने सौंपी अपनी रिपोर्ट

ललित मोदी से मुलाकात पर मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने सौंपी अपनी रिपोर्ट
मुंबई: मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ अपनी मुलाकात से जुड़ी सूचना वाली रिपोर्ट महाराष्ट्र सरकार को सौंप दी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को इस बारे में सूचना मांगी थी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) केपी बख्शी ने बताया, 'हां, मारिया ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है।' हालांकि, उन्होंने मारिया की रिपोर्ट का विवरण देने से इनकार कर दिया।

परसों एक समाचार चैनल ने कथित तौर पर मारिया की ललित मोदी के साथ तस्वीर प्रसारित की थी। पुलिस आयुक्त ने एक वक्तव्य जारी किया और कहा कि उन्होंने पूर्व आईपीएल कमिश्नर से पिछले साल लंदन में उनके वकील के जोर देने पर मुलाकात की थी।

मुलाकात के दौरान ललित मोदी ने लंदन में अंडरवर्ल्ड से अपनी जान को खतरा होने के मद्देनजर मुंबई पुलिस से मदद मांगी थी। मारिया ने कहा कि उन्होंने वापसी के तुरंत बाद तत्कालीन गृह मंत्री (दिवंगत आरआर पाटिल) को इसकी जानकारी दे दी थी।

फडणवीस ने रविवार को कहा था कि मारिया की सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा। गृहराज्य मंत्री रंजीत पाटिल ने हालांकि कहा था कि ललित मोदी की तरफ से बार-बार अनुरोध उनसे मिलने का 'बहाना' नहीं हो सकती और जांच की जाएगी।

ललित मोदी इस खुलासे को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लंदन में यात्रा दस्तावेज हासिल करने में उनकी मदद की थी। ललित मोदी प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे हैं।

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि उन्हें मारिया की यात्रा और ललित मोदी के साथ उनकी मुलाकात की जानकारी नहीं थी। मारिया ने कांग्रेस-राकांपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ही लंदन की यात्रा की थी।

चव्हाण ने कहा, 'इस तरह की यात्राओं की अनुमति गृहमंत्री के स्तर पर दी जाती है। मुझे इस बारे में जानकारी नहीं दी गई।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राकेश मारिया, ललित मोदी, ललित मोदी विवाद, मुंबई पुलिस, Devendra Fadnavis, Rakesh Maria, Lalit Modi, Mumbai Police, देवेंद्र फडणवीस