विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2012

बीच-बचाव करने वाले NRI की पिटाई, हालत गंभीर

बीच-बचाव करने वाले NRI की पिटाई, हालत गंभीर
मुंबई: सड़क दुर्घटना के दौरान बीच-बचाव करने गए प्रवासी भारतीय की एक पक्ष ने बेसबॉल बैट से पिटाई कर दी, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का कहना है कि अमेरिका के हीरा व्यापारी पीड़ित संजय जयसवाल (35) को गंभीर अवस्था में नानावती अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है। इस मामले में आरोपी इन्द्रजीत सावंत को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे 12 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार की शाम की है। ऋषि गांधी नामक व्यक्ति सर्विस सेंटर से अपनी मारूती कार लेकर जैसे ही सड़क पर आया उसकी कार एक शेवरोले ऑपरा कार से टकरा गई।

गुस्से से भरा सावंत अपनी कार से बेसबॉल का बैट लेकर बाहर निकला और गांधी के कार का सीसा तोड़ दिया। दोनों में झगड़ा होते देख जयसवाल बीच-बचाव करने पहुंचे तभी सावंत ने बेसबॉल बैट से उनके सिर पर वार कर दिया। इस झगड़े में गांधी को हल्की चोटें आयी हैं जबकि जयसवाल की हालत गंभीर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NRI Businessman Beaten With Baseball Bat, Road Rage, Road Rage In Mumbai, बेस बॉल बैट से एनआरआई की पिटाई, सड़क पर लड़ाई, मुंबई में रोड रेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com