
मुंबई में भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़ गए हैं। मुंबई की लाइफलाइन लोकल पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। हालात इतने खराब हैं कि स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सौ से ज्यादा पंपों के जरिये पानी निकालने का चल रहा है। लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से कुर्ला के बीच रेलवे लाइन प्रभावित...
बारिश की वजह से निचले इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया है....मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति थोड़ी ओर बिगड़ सकती है।
आम लोगों को बारिश की वजह से खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है...बीएमसी ने लोगों से घर में रहने की ही अपील की है....
रेलवे लाइन पर भी पानी भर गया है....
मुंबई में हुई भारी बारिश के बाद कुर्ला स्टेशन का हाल कुछ ऐसा हो गया।
भारी बारिश के बाद सड़क पर गड्ढे में फंसी कार।
मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे सड़क पर खड़ी गाड़ियां पानी में आधी डूबी हैं।
गोरेगांव इलाके में पटरियों पर छतरी लगाए अपने काम के लिए जाते लोग। बारिश से रेल सेवाएं भी प्रभावित हुईं।
भारी बारिश से सड़क के किनारे का एक पेड़ इस कार पर गिर पड़ा और देख्ािए उसका क्या हाल हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं