पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने डकैत समझकर उनकी पिटाई कर दी (File Photo)
मुंबई:
नवी मुंबई के एक गांव से अवैध रूप से रहे बांग्लादेशियों को पकड़ने गई मुंबई पुलिस की सात सदस्यीय टीम को स्थानीय लोगों ने डकैत समझकर पिटाई कर दी. घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नवी मुंबई के एनआरआई थानाक्षेत्र के कोम्बदभुज गांव में हुई.
नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने बताया कि मुंबई पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने डकैत समझकर उनकी पिटाई कर दी. पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज कर रही है. पुलिस ने बताया कि विदेश मंत्रालय की अनुमति के बगैर गांव में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने मुंबई पुलिस की विशेष शाखा की एक टीम गई थी जिसमें एक अधिकारी और छह पुलिसकर्मी थे.
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तड़के तीन बजे वहां पहुंच कर टीम ने जब जांच शुरू की तो कुछ आव्रजक मदद के लिए चिल्लाने लगे. ग्रामीणों ने पुलिस टीम को डकैत समझ लिया और उनकी पिटाई कर दी. घटना में सभी पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, हालांकि दो को गंभीर चोटें आयी हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने बताया कि मुंबई पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने डकैत समझकर उनकी पिटाई कर दी. पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज कर रही है. पुलिस ने बताया कि विदेश मंत्रालय की अनुमति के बगैर गांव में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने मुंबई पुलिस की विशेष शाखा की एक टीम गई थी जिसमें एक अधिकारी और छह पुलिसकर्मी थे.
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तड़के तीन बजे वहां पहुंच कर टीम ने जब जांच शुरू की तो कुछ आव्रजक मदद के लिए चिल्लाने लगे. ग्रामीणों ने पुलिस टीम को डकैत समझ लिया और उनकी पिटाई कर दी. घटना में सभी पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, हालांकि दो को गंभीर चोटें आयी हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं