मुंबई और आसपास के क्षेत्र में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, चल सकती हैं तेज हवाएं

मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटों में महाराष्‍ट्र के मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिले में भारी बारिश और तेज हवाएं (Heavy rain and Gusty winds)चलने की चेतावनी जारी की.

मुंबई और आसपास के क्षेत्र में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, चल सकती हैं तेज हवाएं

महानगर मुंबई में अगस्‍त माह में जोरदार बारिश हुई है

Rain in Maharastra: महानगर मुंबई और नजदीक के ठाणे में पिछले 24 घंटों में व्‍यापक वर्षा हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से यह जानकारी की दी. मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटों में महाराष्‍ट्र के मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिले में भारी बारिश और तेज हवाएं (Heavy rain and Gusty winds)चलने की चेतावनी जारी की. राज्‍य के विदर्भ क्षेत्र के लिए अगले 24 घंटों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बारिश का कहर झेल रही मुंबई में भरभराकर गिरा बिल्डिंग का एक हिस्‍सा, VIDEO वायरल

IMD मुंबई के डायरेक्‍टर जनरल केएस होसलीकर ने ट्वीट करके बताया कि मुंबई और ठाणे में पिछीले 24 घंटों में 120 MM बारिया रिकॉर्ड की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, रायगढ़ जिले से सटी माथेरान ऑब्‍जर्वेट्री में 122 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसी क्रम में अलीबाग वेदर स्‍टेशन ने 24 घंटे में 49 मिमी बारिश रिकॉर्ड की है. रत्‍नागिरी और कोंकण कोस्‍ट में 83 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

मुंबई: अगस्त में पांच दिन में ही पूरे महीने की आधी से ज़्यादा बारिश

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com