विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2013

मुंबई गैंगरेप के आरोपियों पर महिलाओं ने फेंके अंडे

मुंबई गैंगरेप के आरोपियों पर महिलाओं ने फेंके अंडे
मुंबई गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन की फाइल तस्वीर
मुंबई: मुंबई में महिला फोटो पत्रकार के साथ गैंगरेप के तीन आरोपियों को शुक्रवार को जब पेशी के बाद अदालत से ले जाया रहा था, तब कुछ महिलाओं ने उन पर अंडे फेंके। इस मामले में एक अन्य संदिग्ध की उम्र को लेकर संशय बना हुआ है, क्योंकि उसके परिवार ने आरोपी के नाबालिग होने का दावा किया है।

शिराज रहमान खान, विजय जाधव और कासिम बंगाली नामक तीनों आरोपियों को अदालत में पेशी के बाद जब एक जीप में बिठाने के लिए ले जाया जा रहा था, तब महिलाओं ने उन पर अंडे फेंके। एक राजनीतिक दल की सदस्य होने का दावा कर रहीं इन महिलाओं ने नारे लगाए और कथित बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड की मांग की।

इससे पहले तीनों आरोपियों को 5 सितंबर के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अपराध शाखा ने अदालत से कहा था कि उसे आरोपियों के कुछ कपड़े बरामद करने हैं और ऐसे में उनकी हिरासत चाहिए। इस पर अदालत ने तीनों की हिरासत बढ़ा दी। इसी बीच एक अन्य आरोपी को अदालत नहीं लाया जा सका, क्योंकि उसके परिवार ने एक प्रमाणपत्र दिखाकर दावा किया कि वह नाबालिग है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि यह कैसा प्रमाणपत्र है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई गैंगरेप, महिला पत्रकार गैंगरेप, फोटो पत्रकार सामूहिक बलात्कार, रेप के आरोपियों पर हमला, Mumbai Gangrape, Woman Journalist Gangraped, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com