मुंबई में सटे पालघर की सिंथेटिक फैक्ट्री में आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

मुंबई में सटे पालघर की सिंथेटिक फैक्ट्री में आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

मुंबई:

मुंबई से सटे पालघर जिले के वाडा तालुका के कुडुस इलाके में एक सिंथेटिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. रात 2 बजे लगी भीषण आग में करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया है.

आग बुझाने के लिए ठाणे, कल्याण, भिवंडी वसई, विरार से एक दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. लगभग 10 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.
 
इस फैक्ट्री में 1200 से ज्यादा लोग काम करते थे. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वाडा में लगभग हजारों फैक्ट्री हैं, लेकिन फायर स्टेशन नहीं होने की वजह से 40 किमी दूर वसई और भिवंडी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचती हैं. इस वजह से कई बार आग पर काबू पाने में घंटों का वक्त लग जाता है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com