यह ख़बर 19 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

डब्बावालों ने 120 सालों में पहली बार काम रोका

खास बातें

  • मुंबई के डब्बावाले 120 साल के इतिहास में पहली बार काम पर नहीं गए और अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया।
मुंबई:

मुंबई के डब्बावाले अपने 120 साल के इतिहास में शुक्रवार को पहली बार काम पर नहीं गए और अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया। चर्चगेट से आजाद मैदान तक निकाले गए इस प्रदर्शन में पांच हजार डब्बावाले शामिल हुए। गौरतलब है कि ये लोग रोज दो लाख से अधिक ग्राहकों को टिफिन मुहैया कराते हैं। नूतन मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर्स एसोसिएशन के सोपोन मरे ने संवाददाताओं से कहा, हमने 120 सालों से बिना रुके अपनी सेवा दी है, लेकिन हमने अन्ना हजारे को समर्थन देने का फैसला किया, क्योंकि वह एक लक्ष्य के लिए अनशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन ग्राहकों को परेशानी हुई होगी, वे समझ सकते हैं कि हम एक मकसद के समर्थन में ऐसा कर रहे हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com