विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2011

डब्बावालों ने 120 सालों में पहली बार काम रोका

मुंबई के डब्बावाले 120 साल के इतिहास में पहली बार काम पर नहीं गए और अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुंबई के डब्बावाले अपने 120 साल के इतिहास में शुक्रवार को पहली बार काम पर नहीं गए और अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया। चर्चगेट से आजाद मैदान तक निकाले गए इस प्रदर्शन में पांच हजार डब्बावाले शामिल हुए। गौरतलब है कि ये लोग रोज दो लाख से अधिक ग्राहकों को टिफिन मुहैया कराते हैं। नूतन मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर्स एसोसिएशन के सोपोन मरे ने संवाददाताओं से कहा, हमने 120 सालों से बिना रुके अपनी सेवा दी है, लेकिन हमने अन्ना हजारे को समर्थन देने का फैसला किया, क्योंकि वह एक लक्ष्य के लिए अनशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन ग्राहकों को परेशानी हुई होगी, वे समझ सकते हैं कि हम एक मकसद के समर्थन में ऐसा कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, डब्बावाले, हड़ताल, Mumbai, Dabbawala, Strike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com