विज्ञापन
This Article is From May 02, 2015

मुंबई : पुलिस थाने में एएसआई ने इंस्पेक्टर को मारी गोली, फिर खुद की ली जान

मुंबई : पुलिस थाने में एएसआई ने इंस्पेक्टर को मारी गोली, फिर खुद की ली जान
मुंबई: मुंबई पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) ने वकोला पुलिस थाने के भीतर अपने सीनियर अधिकारी को गोली मारकर खुद भी गोली मार ली।

पुलिस का कहना है कि स्टेशन डायरी में हाजिरी नहीं लगाए जाने को लेकर एएसआई दिलीप शिरके की वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर से आज शाम बहस हो गई। जब इंस्पेक्टर पुलिस थाने से जाने लगा तो शिरके ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से दो गोलियां दाग दी।

पुलिस के मुताबिक, पहली गोली इंस्पेक्टर के पीठ पर लगी, जबकि दूसरी गोली उनके अर्दली की जांघ पर लगी। इसके बाद शिरके ने बंदूक का रुख अपनी ओर कर लिया और खुद को गोली मार ली।

इन तीनों को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां शिरके का मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पुलिस इस्पेक्टर और अर्दली का अस्पताल में उपचार चल रहा है और वह दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

मुंबई के पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने पुलिस थाने के दौरे के बाद कहा, 'कल रात, वह ड्यूटी पर नहीं आया था। स्टेशन डाएरी में उनकी हाजिरी नहीं लगी थी। वह आज आया और इसको लेकर कुछ बहस हो गई... क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच करेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, मुंबई पुलिस, वकोला पुलिस थाना, दिलीप शिरके, विलास जोशी, Mumbai, Mumbai Police, Vakola Police Station, Dilip Shirke, Vilas Joshi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com