मुंबई : बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, 14 मजदूर घायल

सुबह करीब 4.20 बजे ये हादसा हुआ. उस समय टोटल 24 मजदूर काम कर रहे थे. उसमें दो इंजीनियर और दो सुपरवाइजर भी थे. 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. यह फ्लाईओवर सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड पर बनाया जा रहा है. इससे ईस्ट-वेस्ट लिंक और बीकेसी इलाके में यातायात दबाव कम होगा.

मुंबई:

Mumbai Bridge Collapase: मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में हादसा हुआ है. इस कॉम्पलेक्स का निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया गया है, जिसमें 13 मजदूर घायल हुए हैं. सभी मदजूरों को वीएन देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर राहत औऱ बचाव का काम जारी है.  सुबह करीब साढ़े चार बजे ये हादसा हुआ. हादसे की वजहों की जांच जारी है. मुंबई पुलिस के डीसीपी मंजूनाथ सिंघे ने कहा कि यहां पर वीकेसी और एचसीएलआर रोड को कनेक्ट करने वाला जो ब्रिज है, 60 मीटर लंबे एलिवेटेड ब्रिज पर काम चल रहा था. ब्रिज की वेस्ट टेस्टिंग हो रही थी. सुबह करीब 4.20 बजे ये हादसा हुआ. उस समय टोटल 24 मजदूर काम कर रहे थे. उसमें दो इंजीनियर और दो सुपरवाइजर भी थे. 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है. यह फ्लाईओवर सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड पर बनाया जा रहा है. इससे ईस्ट-वेस्ट लिंक और बीकेसी इलाके में यातायात दबाव कम होगा.


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com