विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2013

मुंबई में लगे ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ मोदी के पोस्टर

मुंबई में लगे ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ मोदी के पोस्टर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भाजपा की मुंबई इकाई ने पार्टी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी के पोस्टर पूरे शहर में लगा दिए हैं जिनमें उन्हें ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ और देशभक्त के तौर पर दर्शाया गया है।
मुंबई: भाजपा की मुंबई इकाई ने पार्टी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी के पोस्टर पूरे शहर में लगा दिए हैं जिनमें उन्हें ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ और देशभक्त के तौर पर दर्शाया गया है।

जब मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार से पूछा गया कि क्या यह मोदी का कद बहुत बड़ा दर्शाने की कवायद है तो उन्होंने कहा, ‘हमने राजनाथजी, आडवाणी जी के लिए अभियान चलाया है और अब मोदी जी के लिए चला रहे हैं। हम अपने सभी नेताओं को मतदाताओं तक पहुंचाएंगे। यही मेरा काम है और यह हम करेंगे। शासन और विकास मुख्य मुद्दे हैं और हम इन पर भी काम करेंगे।’

हालांकि राकांपा ने भाजपा पर निशाना साधा। पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘शुरुआत में ऐसा लगा था कि उनका अभियान विकास-केंद्रित होगा लेकिन अब साफ हो गया है कि यह कैसा होगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, हिंदू राष्ट्रवादी, नरेंद्र मोदी के पोस्टर, Narendra Modi, Hindu Rastrawadi, Narendra Modi Poster