विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2013

मुंबई दिनदहाड़े हत्या : बिल्डर बिजलानी की जमानत याचिका खारिज

मुंबई: नवी मुंबई में पिछले हफ्ते दिनदहाड़े हुई एक बिल्डर की हत्या के मामले में गिरफ्तार सुरेश बिजलानी की अग्रिम ज़मानत की याचिका खारिज कर दी है।

मुंबई हाईकोर्ट ने बिल्डर सुरेश बिजलानी की याचिका खारिज की। पुलिस को शक है कि बिल्डर सुनील कुमार की हत्या में बिजलानी का हाथ हो सकता है। इस मामले में पुलिस एक शूटर और एक पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

मारे गए बिल्डर सुनील कुमार ने आरटीआई के ज़रिये नवी मुंबई में एफएसआई घोटाले का पर्दाफाश किया था। इस बात को लेकर बिजलानी और अनुराग गर्ग नाम का एक आर्किटेक्ट नाराज़ थे। दोनों ने सुनील को धमकाया भी था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, बिल्डर की हत्या, सुरेश बिजलानी, Mumbai, Murder Of Buidler, Suresh Bijlani