नई दिल्ली:
मुल्लापेरियार डैम के मुद्दे पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की एक कमेटी की बैठक दिल्ली में होगी। कमेटी ने कई एजेंसियों को डैम के टेस्ट के लिए कहा था। टेस्ट के रिपोर्ट के आधार पर कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी जिसे जनवरी 2012 के अंत तक सुप्रीम कोर्ट को सौंपा जाएगा। इधर डैम को लेकर तमिलनाडु और केरल के बीच विवाद थमा नहीं है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने रविवार को प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी लिखकर डैम की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ तैनात करने की मांग की है। इस मुद्दे पर केरल के मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री से मिल भी चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं