विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2015

कभी ममता के करीबी रहे मुकुल रॉय तृणमूल महासिचव पद से बर्खास्त

कभी ममता के करीबी रहे मुकुल रॉय तृणमूल महासिचव पद से बर्खास्त
फाइल फोटो
कोलकाता:

कभी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी का दाहिना हाथ माने जाने वाले मुकुल रॉय को तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से बर्खास्त कर दिया।

कुछ दिनों पहले ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी सुब्रत बख्शी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था। अब इस पद पर रहने वाले वह अकेले व्यक्ति रह गए हैं।

ममता बनर्जी के घर पर पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, 'सुब्रत बख्शी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया जाता है।'

रॉय के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल पर पार्थ ने कहा, 'अब सिर्फ एक ही राष्ट्रीय महासचिव होगा, सुब्रत बख्शी।' बख्शी को चुनाव आयोग में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वरिष्ठ पार्टी नेता और राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा, 'चुनाव आयोग से संबंधित सभी मामले बख्शी द्वारा देखे जाएंगे। वह चुनाव आयोग में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।'

पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी और सुल्तान अहमद को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सांसद काकोली घोष दस्तीदार, सुभेंदु अधिकारी, राज्य सभा के मुख्य सचेतक डेरेक ओ ब्रायन और राज्य के शहरी विकास मंत्री फरहाद हाकिम को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाया गया है।

इस घटनाक्रम से एक दिन पहले पार्टी ने राज्यसभा में मुकुल रॉय के स्थान पर डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस का नेता नियुक्त किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, राष्ट्रीय महासचिव पद, Mamata Banerjee, Trinamool Congress, TMC, Mukul Roy, मुकुल रॉय