विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2020

CAA के विरोध में मुस्लिम नेताओं के पार्टी छोड़ने पर बोले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी- BJP ने 'No Exit' का बोर्ड नहीं लगा रखा

सीएए को संविधान विरोधी बताते हुए इंदौर नगर निगम में भाजपा के इकलौते मुस्लिम पार्षद उस्मान पटेल ने पार्टी से 40 साल पुराना नाता तोड़ने की शनिवार को घोषणा की थी. इससे पहले, भाजपा के करीब 80 अन्य मुस्लिम नेताओं ने पिछले महीने पार्टी से नाता तोड़ लिया था.

CAA के विरोध में मुस्लिम नेताओं के पार्टी छोड़ने पर बोले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी- BJP ने 'No Exit' का बोर्ड नहीं लगा रखा
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.
इंदौर:

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ मध्य प्रदेश के कई मुस्लिम नेताओं के भाजपा छोड़ने पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने अपने यहां "नो एक्जिट" या "नो इंट्री" का बोर्ड नहीं लगा रखा है. नकवी ने संवाददाताओं से कहा, "भाजपा एक बड़ी राजनीतिक पार्टी है. उसने अपने यहां नो एक्जिट या नो इंट्री का बोर्ड नहीं लगा रखा है. लोग भाजपा में आते हैं और जिन लोगों की पार्टी में रहने की इच्छा नहीं होती, वे चले भी जाते हैं." उन्होंने इस बात से इंकार किया कि भाजपा अपनी ही पार्टी के मुस्लिम नेताओं को समझाने में असफल रही है कि सीएए देश के हित में है.

नकवी ने कहा, "जिन लोगों के दिमाग में सीएए को लेकर कोई गलतफहमी भर गयी है, उनसे हमारी अपील है कि वे इसे दूर करने के लिए खुले दिमाग से इस पर विचार करें. वे यह भी सोचें कि "बोगस बैशिंग ब्रिगेड" सीएए के बारे में फर्जी बातें फैलाकर एक वर्ग विशेष में भय और भ्रम का माहौल बनाने की कोशिश क्यों कर रहा है?"

गौरतलब है कि सीएए को संविधान विरोधी बताते हुए इंदौर नगर निगम में भाजपा के इकलौते मुस्लिम पार्षद उस्मान पटेल ने पार्टी से 40 साल पुराना नाता तोड़ने की शनिवार को घोषणा की थी. इससे पहले, सीएए के खिलाफ भाजपा के करीब 80 अन्य मुस्लिम नेताओं ने पिछले महीने पार्टी से नाता तोड़ लिया था.

घुसपैठियों के खिलाफ राज ठाकरे ने निकाला मेगा-मोर्चा, कहा - पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों को भगाना ही चाहिए

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने यह भी कहा, "सीएए को एक लम्बी प्रक्रिया के बाद संसद ने पारित किया है. जो लोग सीएए को लेकर भ्रम फैला रहे हैं कि उन्हें भी यह बात मालूम है कि सीएए में न तो कोई बदलाव होने वाला है, न ही इसे वापस लिया जायेगा. खुद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि सीएए से भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है. मैं खासतौर से मुस्लिम समुदाय को भरोसा दिलाता हूं कि भारतीय मुसलमानों की नागरिकता 100 प्रतिशत सुरक्षित है."

उत्तर प्रदेश : सबूत न होने पर CAA का विरोध करने वाले 15 प्रदर्शनकारियों को मिली जमानत

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने सीएए विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, "जो लोग भारतीय मुसलमानों की नागरिकता को लेकर प्रश्न खड़ा कर रहे हैं, वे विकृत मानसिकता से पीड़ित हैं. ये लोग समाज के एक बड़े तबके को प्रगति पथ से अलग-थलग रखने के पाप और षडयंत्र में लगे हैं."

मोदी सरकार के मंत्री बोले, भारतीय नागरिकता की पेशकश करने पर आधा बांग्लादेश...

मीडिया से बातचीत से पहले, नकवी ने यहां अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित "हुनर हाट" का उद्घाटन किया. इस मौके पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन भी मौजूद थे. इस नौ दिवसीय आयोजन में देश भर के कलाकारों की हस्तनिर्मित कलाकृतियों और अलग-अलग वस्तुओं की प्रदर्शनी और बिक्री होगी.

वीडियो: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: CAA-NRC-NPR के खिलाफ मुंबई में चल रहे आंदोलन की महिलाओं ने संभाली कमान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
CAA के विरोध में मुस्लिम नेताओं के पार्टी छोड़ने पर बोले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी- BJP ने 'No Exit' का बोर्ड नहीं लगा रखा
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com