पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के 9 अक्टूबर को मुंबई में होने वाले कार्यक्रम का विरोध करने के शिवसेना के रुख से असहमति जताते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे 'अनुचित' बताया और कहा कि शांति का दूत किसी सीमा में बंधा नहीं होता।
नकवी ने कहा, यह उचित नहीं है। गुलाम अली शांति के दूत हैं। शांति के ऐसे दूत पर सीमाओं का बंधन नहीं होना चाहिए। जो लोग शांति का संदेश देते हैं, उनके लिए सीमाएं तय नहीं करनी चाहिए। शिवसेना ने बुधवार को धमकी दी कि मुंबई में 9 अक्टूबर को पाकिस्तान के गजल गायक गुलाम अली के कार्यक्रम के समय वह विरोध प्रदर्शन करेगी।
शिवसेना का कहना है कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद को नियंत्रित करने से इनकार करता है, उसके साथ सांस्कृतिक और खेल संबंध नहीं होने चाहिए। इस दल की फिल्म इकाई 'चित्रपट सेना' ने कार्यक्रम के आयोजकों को पत्र लिखकर कहा है कि अगर पाकिस्तानी गायक का कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया, तो उसे शिवसेना और 'देशभक्त जनता' के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।
नकवी ने कहा, यह उचित नहीं है। गुलाम अली शांति के दूत हैं। शांति के ऐसे दूत पर सीमाओं का बंधन नहीं होना चाहिए। जो लोग शांति का संदेश देते हैं, उनके लिए सीमाएं तय नहीं करनी चाहिए। शिवसेना ने बुधवार को धमकी दी कि मुंबई में 9 अक्टूबर को पाकिस्तान के गजल गायक गुलाम अली के कार्यक्रम के समय वह विरोध प्रदर्शन करेगी।
शिवसेना का कहना है कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद को नियंत्रित करने से इनकार करता है, उसके साथ सांस्कृतिक और खेल संबंध नहीं होने चाहिए। इस दल की फिल्म इकाई 'चित्रपट सेना' ने कार्यक्रम के आयोजकों को पत्र लिखकर कहा है कि अगर पाकिस्तानी गायक का कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया, तो उसे शिवसेना और 'देशभक्त जनता' के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुलाम अली, शिवसेना, गजल गायक, मुख्तार अब्बास नकवी, मुंबई, Ghulam Ali, Shiv Sena, Ghazal Concert, Mukhtar Abbas Naqvi