विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2016

दुनिया के 50 सबसे अमीर की सूची में भारत के मुकेश अंबानी, प्रेमजी और सांघवी भी शामिल

दुनिया के 50 सबसे अमीर की सूची में भारत के मुकेश अंबानी, प्रेमजी और सांघवी भी शामिल
नई दिल्‍ली: तीन भारतीयों, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, विप्रो के अजीम प्रेमजी और सन फार्मा के दिलीप सांघवी को दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों की सूची में स्‍थान मिली है।

पहले नंबर पर हैं बिल गेट्स
इस सूची में माइक्रो साफ्ट के बिल गेट्स शीर्ष पर हैं। 'बिजनेस इनसाइडर' के साथ मिलकर तैयार की गई धनी लोगों की नयी वेल्थ एक्स सूची में अंबानी को 24.8 अरब डॉलर के निवल मूल्यके साथ 27वें स्थान पर रखा गया है। प्रेमजी 16.5 अरब डॉलर के साथ 43वें स्‍थान पर हैं जबकि सांघवी 16.4 अरब डालर के साथ इस सूची में 44वें स्थान पर हैं।

इन 50 लोगों की संपत्ति ऑस्‍ट्रेलिया के जीडीपी बराबर
दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों के पास कुल 1,450 अरब  डॉलर की संपत्ति है जो ऑस्ट्रेलिया के कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के बराबर है। इस सूची में शीर्ष पर बिल गेट्स हैं जिनके पास 87.4 अरब डालर की संपत्ति है जिनके बाद 66.8 अरब डॉलर के साथ स्पेन के व्यवसायी अमान्सियो आर्टेगा गाओना का स्थान है। इसमें 60.7 अरब डॉलर के साथ अमेरिकी निवेशक वारेन बफे तीसरे स्थान पर हैं।

यह मेरे और रिलायंस परिवार के लिए गर्व का दिन : मुकेश
मुकेश अंबानी ने कहा है कि यह उनके लिए व रिलायंस परिवार के एक लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए बहुत गर्व का दिन है।अंबानी ने कहा है, ‘हम इस अवसर का इस्तेमाल खुद को पुनसमर्पित करने तथा एक ऐसे आधुनिक व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए करेंगे जिसमें हमारे सभी नागरिकों को अपनी संभावनाओं के समुचित दोहन के लिए समान अवसरों का आश्वासन हो।’ उन्होंने कहा, ‘धीरूभाई अंबानी को देश के लिये उनके योगदान पर सम्मानित किये जाने के लिये हम रिलायंस परिवार की ओर से भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी, दिलीप सांघवी, 50 सबसे अमीर व्यक्ति, World's 50 Wealthiest, Mukesh Ambani, Azim Premji, Dilip Shanghvi, Bill Gates
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com