भोपाल:
मध्य प्रदेश में ईसाइयों से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने के लेकर पिछले महीने जारी हुए एक सरकारी सर्कुलर पर विवाद के आसार हैं। खबर थी कि इस सर्कुलर में पूछा गया है कि ईसाइयों की संख्या कितनी है। सूबे में कितने नए−पुराने चर्च हैं और कितने बन रहे हैं। यहां तक कि हर परिवार की माली हालत और सियासी रिश्तों को लेकर भी जानकारी मांगी गई है। उधर, मप्र सरकार के प्रवक्ता ने ऐसे किसी सर्कुलर के जारी किए से इनकार किया है।