विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2014

आठ माह की जुड़वां बेटियों संग मां ने की खुदकुशी

कानपुर:

कानपुर देहात के शिबली में रहने वाली एक महिला ने अपनी आठ माह की जुड़वां बच्चियों समेत आग लगाकर जान दे दी। महिला के पति की एक साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, तब से वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी।

कानपुर देहात जिले के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला के पति की मौत पिछले साल एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। आठ माह पहले उसकी दो जुड़वां बेटियां पैदा हुई थीं, जिसके बाद से वह बेटियों के भविष्य को लेकर काफी परेशान रहती थी और मानसिक तनाव का शिकार रहती थी।

शुक्रवार रात उसने अपने कमरे में अपनी आठ माह की बेटियों के साथ खुद को आग लगा ली। कमरे से आग की लपटें उठती देख परिजन और पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर, जब तीनों को बाहर निकाला, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला ने की खुदकुशी, कानपुर, बच्यिों संग मां ने की खुदकुशी, आग लगाकर खुदकुशी, Woman Commits Suicide, Kanpur, Mother Commits Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com