नई दिल्ली : सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने संबोधन की शुरुआत हिन्दी में 'नमस्ते' कहकर की, और कहा कि मैं दोस्ती का पैगाम लेकर आया हूं, शानदार स्वागत के लिए आपका शुक्रिया। उन्होंने भाषण का समापन 'जय हिन्द' कहकर किया...
आइए पढ़ते हैं, उनके भाषण की 10 सबसे रोचक बातें...
- आपने देखा होगा कि मैं एक बेहद मजबूत तथा योग्य महिला का पति हूं... मिशेल मेरी गलती बताने से कभी नहीं डरती हैं, जो अक्सर होता रहता है... हमारी दो खूबसूरत बेटियां है... मैं बेहद मजबूत और स्मार्ट महिलाओं के बीच रहता हूं...
- मेरे साथ कई बार मेरे रंग की वजह से भेदभाव किया गया...
- सीक्रेट सर्विस वाले मुझे मोटरसाइकिल की सवारी नहीं करने देते, खासतौर से वे मुझे सिर के बल खड़े नहीं होने देते... (उनका इशारा गणतंत्र दिवस परेड में बीएसएफ जवानों के करतब की ओर था)
- अगर दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत और सबसे पुराना लोकतंत्र अमेरिका साथ खड़े हो जाएं, तो दुनिया ज़्यादा सुरक्षित, ज़्यादा न्यायपूर्ण हो जाएगी...
- दोनों ही देश (भारत और अमेरिका) आतंकवाद की तकलीफ को समझते हैं, और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हम दोनों ही कटिबद्ध हैं...
- देश तभी शानदार कामयाबी हासिल कर पाते हैं, जब वहां की महिलाएं कामयाब होती है...
- सौ से भी ज़्यादा साल पहले अमेरिका ने भारत के एक बेटे - स्वामी विवेकानंद - का स्वागत किया था... स्वामी विवेकानंद ने ही योग को हमारे देश तक पहुंचाने में मदद की... (ओबामा ने स्वामी विवेकानंद के शब्दों को भी दोहराया और कहा - भारत के मेरे भाइयों और बहनों...)
- सीनोरिटा, बड़े-बड़े देशों में... आप जानते ही हैं, मैं क्या कहना चाहता हूं... (यह शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का संवाद है)
- मिशेल मेरी तुलना में बेहतर नाचती हैं, और यह एहसास कभी-कभी मुझे तकलीफ देता है...
- भारतीय सेना में महिलाओं को देखना गर्व की बात है... विशेष रूप से वह महिला, जिसने मेरे यहां (भारत) पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व किया था...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बराक ओबामा, ओबामा की भारत यात्रा, भारत में बराक ओबामा, सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में ओबामा, बराक ओबामा का टाउनहॉल, Barack Obama, Barack Obama In India, Obama At Siri Fort, Barack Obama's Townhall