विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2012

कैग की रिपोर्ट में भुजबल का नाम, सस्ते में बेची करोड़ों की जमीन

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में जमीन की बंदरबांट को लेकर कैग रिपोर्ट में जिन नेताओं के नाम सामने आए हैं उनमें राज्य के पीडब्लूडी मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल का नाम भी शामिल है। दरअसल, भुजबल ने  करोड़ों की जमीन अपने भतीजे समीर भुजबल के ट्रस्ट को कौड़ियों के दाम दी थी।

गोवर्धन गांव में चालीस हजार स्क्वेयर मीटर की जमीन का यह हिस्सा 2003 में उनके ट्रस्ट को माइनिंग का रिजर्वेशन हटाकर सौंपा गया। कीमत रही महज एक लाख तीस हजार रुपये। ट्रस्ट ने फिर 2009 में पचास हजार स्क्वेयर मीटर की जमीन की मांग की जो उसे महज सात लाख तीस हजार रुपये में दे दी गई। यानी जो सरकारी जमीन नौ करोड़ रुपये की थी वह सरकार के मंत्री के अपनों को महज 9 लाख रुपये में दे दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chhagan Bhujbal, Maharashtra CAG Report, Maharashtra Land Deals, Maharashtra Land Scam, छगन भुजबल, महाराष्ट्र, कैग रिपोर्ट, महाराष्ट्र में जमीन आवंटन, महाराष्ट्र में जमीन घोटाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com