दिल्ली : शब-ए-बारात पर पुलिस ने काटा 2000 से ज्यादा लोगों का चालान

दिल्ली पुलिस ने बाइक स्टंट रोकने और लोग इस मौके पर आसानी से नमाज अदा कर सकें इसके लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी.

दिल्ली : शब-ए-बारात पर पुलिस ने काटा 2000 से ज्यादा लोगों का चालान

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

शब-ए-बारात की रात शरारती तत्व हुड़दंग न कर सकें, इसके लिए दिल्ली की सड़कों पर पुलिस का पहरा रहा. शब - ए - बारात के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाने के लिये दिल्ली यातायात पुलिस ने 2029 लोगों का चालान काटा है. विभिन्न मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंगलवार रात शब-ए-बारात मनाई. एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दोपहिया वाहन पर तीन लोगों के बैठकर यात्रा करने पर 739 लोगों का चालान काटा गया. दिल्ली पुलिस ने बाइक स्टंट रोकने और लोग इस मौके पर आसानी से नमाज अदा कर सकें इसके लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी.अधिकारी ने बताया कि इंडिया गेट के आस -पास दोपहिया वाहन के जाने पर रोक लगा दी गई थी. युवाओं को बाइक स्टंट करने से रोकने के लिये पुलिस की तैनाती की गई थी. 

VIDEO : दिल्ली: सरोजनी नगर में गलत पार्किंग पर 5000 रुपए का जुर्माना(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com