विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2011

मुरादाबाद में कर्फ्यू में नौ घंटे की ढील

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को कर्फ्यू में पहली बार सबसे अधिक नौ घंटे की ढील दी गई। साम्प्रदायिक झड़प में 13 लोगों के घायल होने के बाद शहर में नौ अगस्त को कर्फ्यू लगाया गया था। मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक (शहर) पीयूष श्रीवास्तव ने शनिवार को संवाददताओं को बताया, "कर्फ्यू वाले इलाकों में हालात लगातार सामान्य हो रहे हैं। इसको देखते हुए हमने छह थाना क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया। इस अवधि में वाहनों को चलाने की अनुमति भी दी गई।" उन्होंने कहा, "पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित इलाकों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। शहर में शांति बहाली के लिए हम सामाजिक संगठनों की मदद भी ले रहे हैं।" ज्ञात हो कि दासराय इलाके में मंगलवार को कांवड़ियों और स्थानीय अन्य समुदाय के लोगों केबीच हुई कहासुनी ने हिंसा का रूप ले लिया था, जिस कारण गुलशहीद, मझोला, कठगर और मुगलपुरा इलाकों में कर्फ्यू लगाया दिया गया। श्रीवास्ताव ने कहा कि पिछले 72 घंटों के दौरान किसी ताजा हिंसा की सूचना नहीं है। प्रभावित इलाकों में शांति बनी हुई है। इन इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। पुलिस के अनुसार हिंसा में शामिल होने के आरोप में अब तक 50 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुरादाबाद, कर्फ्यू, ढील