मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि जुलाई में सक्रिय दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अगस्त में भी जारी रहने की संभावना है और अगले महीने सामान्य बारिश की उम्मीद है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव शैलेश नायक ने कहा कि जुलाई में जहां 93 फीसदी बारिश की उम्मीद है वहीं अगस्त में 96 फीसदी बारिश का अनुमान है।
बहरहाल उन्होंने कहा कि 'महीने के अगले कुछ दिनों में भी बारिश होगी।' मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि भारत में इस वर्ष मॉनसूनी बारिश में कमी आएगी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 96 से 104 फीसदी बारिश का मतलब है सामान्य बारिश जबकि 90 से 96 फीसदी बारिश को सामान्य मॉनसूनी बारिश से कम माना जाता है।
मॉनसून की बारिश जून में कम रही लेकिन जुलाई में बारिश में तेजी आई।
नायक ने कहा, 'अगले तीन हफ्ते यानी 15 अगस्त तक बारिश की अच्छी संभावना है। कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे अच्छी बारिश होगी।' उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की कमी बनी रहेगी। मौसम विभाग ने कल कहा था कि उत्तर पश्चिम भारत में पड़ने वाले कच्छ और सौराष्ट्र इलाके में मॉनसून मजबूत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं