यह ख़बर 18 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ओडिशा में मॉनसून ने दी दस्तक

भुवनेश्वर:

भयानक गर्मी से निजात पाने के लिए बहुत दिनों से दक्षिण पश्चिम मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों को आज राहत मिली है। ओडिशा के तटीय इलाकों में मॉनसून ने आज दस्तक दी और राज्य के कई हिस्सों में बारिश भी हुई।

मौसम विभाग के स्थानीय केंद्र के निदेशक एससी बाहू ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालेश्वर जैसे तटीय जिलों को पूरी तरह ढक लिया है।

मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून ने गजपति, गजनम, कुर्दा और कटक जिलों को भी छुआ है, वहीं जाजपुर, क्योनझार और मयूरभंज जैसे अंदरूनी जिलों के कुछ हिस्सों तक पहुंच बनाई है।

साहू ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थिति अनुकूल है और अगले 48 घंटों में बचे हुए तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार तथा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, विदर्भ व पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों तक पहुंच जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मंगलवार को हुई मॉनसून पूर्व बारिश से कम हुए तापमान ने राज्य के उत्तर और दक्षिण पश्चिम के लोगों को थोड़ी राहत प्रदान की है।