
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुरैशी की हिरासत 4 दिन बढ़ी
ईडी 26 अगस्त से मोइन कुरैशी से पूछताछ कर रहा है
कुरैशी को आज अदालत में पेश किया गया था
यह भी पढ़ें : प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में मांस निर्यातक मोईन कुरैशी को गिरफ्तार किया
अदालत में पेश किया गया था कुरैशी को
ईडी ने कहा कि कुरैशी का सामना दस्तावेजी साक्ष्यों, गवाहों और अन्य सह आरोपियों से कराया जाना है. कार्यवाही के दौरान, ईडी के विशेष अभियोजक एनके मट्टा ने कुरैशी की 9 दिन की हिरासत मांगी थी. कुरैशी को 5 दिन की ईडी हिरासत खत्म होने के बाद गुरुवार को अदालत के सामने पेश किया गया था. एजेंसी ने दावा किया कि 5 दिन की पिछली हिरासत के दौरान आरोपी ने रिकॉर्ड में नजर आ रही किसी सूचना का खुलासा नहीं किया.
VIDEO: ED ने जाकिर नाइक की 18.37 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
विदेशी खातों के इनपुट मिले
एजेंसी ने दावा किया कि उन्हें कुछ विदेशी खातों के बारे में इनपुट मिले हैं, जो कुरैशी और उसके सहयोगियों के हैं. एजेंसी ने कहा कि कुरैशी के पास इस मामले में और सबूत हैं और वे उन्हें दबाए हुए हैं जिससे जांच प्रभावित हो रही है. अदालत ने 26 अगस्त को आरोपों की गंभीरता पर विचार करते हुए और ईडी को विस्तृत जांच पूरी करने देने के लिए उसे 5 दिन की ईडी हिरासत में भेज था. कुरैशी को 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं