विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2017

मीट एक्सपोर्टर मोइन कुरैशी ने तिहाड़ जेल में नीरज बवाना से धमकी मिलने का आरोप लगाया  

ईडी ने कुरैशी को 25 अगस्त को गिरफ्तार किया था. कुरैशी के खिलाफ बीते साल अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन व कर चोरी के आरोपों में धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.  

मीट एक्सपोर्टर मोइन कुरैशी ने तिहाड़ जेल में नीरज बवाना से धमकी मिलने का आरोप लगाया  
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली: मीट एक्सपोर्टर व कथित हवाला कारोबारी मोइन अख्तर कुरैशी ने मंगलवार को एक अदालत में कहा कि उसे जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना से तिहाड़ जेल में लिखित धमकी प्राप्त हुई है. कुरैशी को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें : प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में मांस निर्यातक मोईन कुरैशी को गिरफ्तार किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने जेल अधिकारियों से कुरैशी की याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा है. कुरैशी ने अपनी याचिका में धमकी की वजह से खुद को सामान्य वार्ड से उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में स्थानांतरित करने की मांग की है. अदालत ने कुरैशी की न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए मामले को 10 नवंबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया.

यह भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया मीट निर्यातक मोइन कुरैशी, थोड़ी देर बाद बाहर जाने की छूट दी गई

कुरैशी ने अपनी याचिका में कहा है कि उसे धमकी मिल रही है और रोज फिरौती की मांग की जा रही है. इसकी सूचना उसने जेल के अधिकारियों को दी, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली. कुरैशी ने कथित तौर पर बवाना द्वारा लिखे गए धमकी भरे नोट को दिखाया.

VIDEO : ED ने जाकिर नाइक की 18.37 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

ईडी ने कुरैशी को 25 अगस्त को गिरफ्तार किया था. कुरैशी के खिलाफ बीते साल अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन व कर चोरी के आरोपों में धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com