संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज के उस बयान को रफा-दफा कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिन्दू औरतों को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए।
मोहन भागवत ने कहा कि हमारी माताएं फैक्टरी नहीं हैं। बच्चा पैदा करना व्यक्तिगत निर्णय है। यह बयान मोहन भागवत ने कानपुर में संघ के एक कार्यक्रम में दिया, हालांकि भागवत ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं किसी को बोलने से नहीं रोक सकता, मगर लोगों को कुछ बोलते वक्त ध्यान रखना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि साक्षी महाराज यूपी के उन्नाव से सांसद हैं। साक्षी महाराज ने कहा था कि हमने 'हम दो, हमारा एक' का नारा स्वीकार किया। तब भी इन देशद्रोहियों को संतोष नहीं हुआ है। उन्होंने एक और नारा दे दिया 'हम दो और हमारे...'। उन्नाव से भगवा वस्त्रधारी सांसद ने एक धार्मिक सम्मेलन में कहा था इसीलिए मैं हिन्दू महिलाओं से आग्रह करना चाहता हूं कि वे कम से कम चार बच्चों को जन्म दें। उनमें से एक साधुओं और संन्यासियों को दे दें। मीडिया कह रहा है कि सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं हो रही हैं, इसलिए एक को सीमा पर भेजें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं