विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के टॉप पुलिस अफसरों को कहा 'मोदी का एजेंट'

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के टॉप पुलिस अफसरों को कहा 'मोदी का एजेंट'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली पुलिस को एक ही श्रेणी में रखते हुए सोमवार को उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में आप के ‘शासन की कार’ के लिए ‘गति अवरोधक’ करार दिया।

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को प्रधानमंत्री का 'एजेंट' बताया। उन्होंने कहा, 'दिल्ली पुलिस में निचले स्तर के कर्मचारी और जवान अच्छा काम कर रहे हैं, जबकि ऊंचे ओहदे पर बैठे अधिकारी भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के एजेंट बन गए हैं।' उनका इशारा दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी की तरफ था।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का एकमात्र एजेंडा है कि आप सरकार काम नहीं कर पाए। उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि दिल्ली पुलिस का नियंत्रण उनके हाथ में दे दिया जाए। उन्होंने कहा, 'सत्तारूढ़ पार्टी दिल्ली को सबसे सुरक्षित शहर बनाएगी।' उन्होंने कहा, 'जीवन सकारात्मकता पर चलता है। सुशासन की कार तेज गति से चल रही है। हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ काम किया, नेबरहुड क्लीनिक खोले लेकिन पीएम मोदी, उपराज्यपाल, एसीबी के प्रमुख एमके मीणा और दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी गति अवरोधक की तरह काम कर रहे हैं। मगर कार विकास की ओर बढ़ती रहेगी।'

केजरीवाल ने कहा, 'वे एक ही सोच के साथ काम कर रहे हैं कि ना तो वे काम करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे। पहले वे कहते थे कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। लेकिन अब यह बदलकर हो गया है कि ना काम करूंगा और ना काम करने दूंगा।'

वह महिला सुरक्षा पर दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनम्र अनुरोध करता हूं कि या तो आप अगले छह महीने में महिलाओं के लिए दिल्ली को सुरक्षित बनाएं या दिल्ली पुलिस हमें दे दें और और हम दिल्ली को छह महीने के अंदर देश का सबसे सुरक्षित शहर बनाएंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री, नरेंद्र मोदी, दिल्ली पुलिस, Arvind Kejriwal, Delhi Police, Delhi Government, Narendra Modi, Women Safety, महिला सुरक्षा